इंडिया न्यूज, मुंबई:
How To Get Views On Your YouTube Shorts : क्या आप यूट्यूब पर शार्ट तो बनाते है लेकिन उन पर व्यूज नहीं आते ? तो आपको बता दे इसके पीछे भी होते है बहुत से कारण। अब आप सोच रहे होंगे क्या? तो चलिए जानते है क्या है वह कारण। टिक टोक का नाम तो सबने सुना ही होगा जब यह एप्प भारत में बैन कर दिया गया तो बहुत सी कंपनियों ने शॉर्ट् वीडियोस के ऑप्शन को अपने अपने एप्प्स में ऐड कर लिया। इन शार्ट वीडियो के अलग से प्लेटफार्म भी बनाये गए जैसे taka tak, moj App, आदि।
यही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म भी इन चीज़ो में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी शॉर्ट्स को अपने एप्प्स में ऐड कर लिया। इस लेख में हम आपको बतायेगे की आप कैसे इस शार्ट वीडियोस को बना सकते है और साथ ही कुछ ट्रिक्स जिनसे आप इन शॉर्ट्स पर व्यूज को बड़ा सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप 15 second या उससे कम की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और अगर आप 60 second तक की शार्ट वीडियो अपलोड करना चाहते है तो आप vertical वीडियो का use कर सकते है। Vertical short वीडियो अपलोड करने के लिए आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन में हैशटैग शार्ट (#Short) लिखना होगा।
यह एक तरह टिकटोक ऐप की ही तरह काम करता है। हालाँकि हम यह नहीं कह सकते है कि youtube short ने tiktok का ही डाटा copy किया है। गूगल youtube short को बहुत ही पहले से ही लांच करने की तैयारी में था। और जब यूट्यूब शार्ट लांच हुआ तो यूजर ने इसे काफी पसंद किया।
यदि आपने कभी भी यूट्यूब पर शार्ट वीडियो नहीं बनाई है लेकिन अब आप बनाना चाहते है लेकि आप नहीं जानते की वीडियो कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ बताया गया है की आप यूट्यूब के शार्ट वीडियोस को किस तरह बना व अपलोड कर सकते है।
जब आप अपने यूट्यूब अप्प को ओपन करे तो अपने यूट्यूब को अपने किसी ईमेल आईडी से sign in कर लें। आप playstore पर check कर लिजिये कि आपका youtube ऐप update है या नही? अगर अपडेट नही है तो पहले update कर लिजिये।
यूट्यूब ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface नजर आएगा। आपको नीचे साइड बीच मे एक plus का icon दिखेगा, उस icon पर click करें।
इसके बाद तीन option दिखेंगे। आप बीच वाले ऑप्शन “create a short” पर क्लिक करें।
सबसे पहले आप कैमरा option पर click करे उसे आप अपनी short video बनाना शुरू करे, यह वीडियो 15 सेकेंड की होती है कुछ भी क्रिएटिव जो अपना मन हो वह क्रीट कर सकते है। यदि आप वीडियो क्रिएट नहीं करना चाहते और आप फ़ाइल में से किसी वीडियो को अपलोड करना चाहते तो right साइड में नीचे upload वाले option पर click करके फ़ाइल में से वीडियो को सेलेक्ट कर सकते है।
जब आप अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर लेंगे उसके बाद आप वीडियो में text, speed, song को edit कर सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज लाने के आपका यूट्यूब पर एक्टिव होना बहुत ज़रूरी है इसके बाद भी अगर व्यूज नहीं आ रहे है तो आप इन टिप्स को ज़रूर फॉलो करे।
यूट्यूब पर daily कुछ-न-कुछ वायरल होता है। आप उसी टॉपिक पर शार्ट वीडियो बनाएं जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि हमेशा लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो देखना पसंद करते है।
कुछ लोग होते है वे multiniche पर वीडियो बनाते है जैसे कि कभी सायरी पर, tech niche, song, memes, comedy, etc. आप हमेशा एक ही niche पर ही वीडियो बनाये। इससे आपकी एक audience built होती है। जो आपकी videos को हमेशा देखेंगे।
शार्ट वीडियो के टाइटल attractive बनायें और discription में अपने video के बारे में बतायें और hashtag का use करें।
How To Get Views On Your YouTube Shorts
Also Read:- Free Fire की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानिए फिल्म की कुछ खास बाते
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…