India News(इंडिया न्यूज),Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना को इन दिनों हुए कार टेस्टिंग में यूरो एनसीएपी के द्वारा 4-स्टार मिले। वहीं यूरो एनसीएपी ने इस कार के मामले में कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि, कोना भाग्यशाली है कि इसे कम 3-स्टार रेटिंग नहीं मिली. जबकि पूरे 5-स्टार रेटिंग से चूकने वाली अन्य कारों में नई होंडा ZR-V मिडसाइज SUV और VinFast VF8 भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यूरो एनसीएपी से 2023 में टेस्ट हुई सेकेंड जेनरेशन कोना को एडल्ट सेफ्टी के लिए 80% और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 83% प्राप्त हुआ है, ये दोनों स्कोर फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की तुलना में कम हैं। पैदल यात्री सुरक्षा में 64% स्कोर के साथ थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम स्कोर में कोई सुधार नहीं हुआ है।
अब आपको बतातें है कि, हुंडई कोना के दूसरे मॉडल की रेटिंग को लेकर इतना बवाल क्यों हो रहा है। तो जानकारी के लिए बता दें कि, हुंडई कोना फर्स्ट-जेन मॉडल की टेस्टिंग यूरो एनसीएपी ने 2017 में किया गया था। जिस समय, एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली थी। इसमें एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 87%, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 85%, पैदल यात्री सुरक्षा के लिए 62% और सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम के लिए 60% स्कोर मिले थे। जिसके बाद इसके सेकेंड जेनरेशन कोना में भी 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद थी, और इसके स्कोर में और ज्यादा सुधार होने की संभावना है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है. यही कारण है कि यूरो एनसीएपी सेकेंड जेनरेशन कोना के सेफ्टी परफॉमेंस की आलोचना कर रहा है और इस पर महौल गर्म है।
ये भी पढ़े
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…