India News (इंडिया न्यूज़), ICC Cricket World Cup 2023 Final:भारत लगातार 9 मुकाबले अपने नाम करता हुआ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका खुमार सब पर है। इसका रंग गूगल पर भी खूब चढ़ा हुआ है।रविवार (19 नवंबर) यानि आज फाइनल मैच होने वाला है। ऐसे खास मौके पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया है।
गूगल ओपन करेंगे तो आपको इसका लोगो बदला दिखेगा। कंपनी के इस डूडल में फाइनल मुकाबले के लिए खास संदेश छुपा है। इसमें दूसरे वाले ‘O’ को वर्ल्ड कप का रूप दिया गया है। वहीं बाकी लेटर्स को खिलाड़ियों की रैंकिंग की तरह सजाया गया है। गूगल के L को बैट का रूप दिया गया है। इसके बैकग्राउंड में स्टेडियम और विकेट के साथ खेल के नजारे आपको दिखेंगे।
कंपनी ने गूगल के डूडल के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘आज का डूडल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाता है। इस साल भारत ने अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित दस राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी की है। अब यह फाइनल मुकाबले पर आ गया है। फाइनलिस्टों को शुभकामनाएं!”
यह भी पढ़ें:-
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…