इंडिया न्यूज़, Gadget News : वीवो जल्द ही भारत में अपने नए वी-सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में V23 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें V23e 5G, V23 और V23 Pro नाम के तीन डिवाइस शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि वीवो अब भारत में आने वाले महीनों में V25 सीरीज लॉन्च करने वाला है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, V25 सीरीज में कम से कम दो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
आपको स्मार्टफोन्स में V25 और V25 Pro का नाम शामिल है। रिपोर्ट में दोनों वीवो स्मार्टफोन्स की लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है। आइए अब तक लीक हुए वीवो वी25, वी25 प्रो स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
वीवो वी25 सीरीज़ के जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने की लीक्स सामने आ रही है। इस नए प्रीमियम वीवो स्मार्टफोन्स की कन्फर्म लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त हो पायी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस जुलाई के मध्य में शुरू होंगे। V25 की कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई जा रही है, जबकि V25 Pro लगभग 40,000 रुपये में लॉन्च होगा।
एक ही रिपोर्ट से दोनों डिवाइस के स्पेक्स का पता चलता है। V25 प्रो से शुरू होकर, फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शंस – 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च करने के लिए कहा गया है। फोन 6.56 इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगा।
पीछे की तरफ, 50MP Sony IMX766V सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। साथ ही फ़ोन में ओआईएस के लिए सपोर्ट होगा। फोन 12MP के अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP के पोर्ट्रेट कैमरा के साथ लैस होगा। रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के अंदर 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC से पावर लेगा। फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी भी पैक करेगा।
V25 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन होगा। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778G या Mediatek डाइमेंशन 1200 SoC की सुविधा होगी। फ़ोन 44W या 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही फ़ोन में 4,500mAh की बैटरी भी प्राप्त होगी।पीछे की तरफ फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। रियर कैमरा सेटअप V25 Pro जैसा ही होगा।
ये भी पढ़े : MapmyIndia और ISRO ने भारत को डीटेल्ड 3D मैप्स प्रदान करने के लिए मिलाया हाथ
ये भी पढ़े : Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस Realme V20 5G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज शनिवार को श्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-election Results 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को हो रहे उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।…
Navjot Singh Siddhu Wife Cancer: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने…
Rahu Prabal: राहु ग्रह का प्रभाव सही दिशा में ले जाने के लिए उसकी पूजा…