संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Infinix HOT 11: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में एक नई Infinix HOT 11 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत Infinix HOT 11 और Infinix HOT 11S को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन सिंगल 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। Hot 11S में हुड के नीचे MediaTek Helio G88 SoC है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट LCD के साथ भी आता है। दूसरी ओर, वैनिला Hot 11 में MediaTek Helio G70 SoC है।
दोनों फोन एंड्रॉइड 11-आधारित XOS 7.6 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं कंपनी ने इन दोनों को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया है। इनमें सुपरियर गेमिंग टेक्नोलॉजी, पावरफुल प्रोसेसर, लेटेस्ट OS, बड़ी बैटरी और सुपर शार्प कैमरा शामिल हैं। इनकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं Infinix HOT 11 सीरीज की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।
Also Read : Vivo Y21A की क्या है खासियतें
वैनिला मॉडल में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ IPS एलसीडी है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है। फोन MediaTek Helio G70 SoC और 4GB RAM के साथ आता है। यूजर 64GB इनबिल्ट स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकता है।
Infinix Hot 11 फोन में पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और AI लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। अनलॉक करने के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह डुअल स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
Also Read : Oppo Smartphone: ओप्पो स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही Leak हुए फीचर्स
Hot 11s में 6.78 इंच का फुल HD+ आईपीएस एलसीडी है। इसमें 8MP के फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। फोन में पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और AI लेंस के साथ आता है।
इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAH की Battery है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक है। यह डुअल स्पीकर्स के साथ भी आता है।
Hot 11 सीरीज सिंगल 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. हॉट 11 की कीमत 8,999 रुपये है। यह चार कलर ऑप्शन- 7 डिग्री पर्पल, सिल्वर वेव, एमराल्ड ग्रीन और पोलर ब्लैक में आता है। भारत में Hot 11S की कीमत 10,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन ग्रीन वेव, पोलर ब्लैक और 7 डिग्री पर्पल में आता है। इसकी बिक्री 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Also Read : Oppo Smartphone: ओप्पो स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही Leak हुए फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.