संबंधित खबरें
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
इंडिया न्यूज़, Gadgets News : Infinix Note 12 5G सीरीज को कंपनी की ओर से पहली 5G स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में वेनिला Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G शामिल हैं। हैंडसेट को आप Flipkart और Infinix की ऑफिसियल वेबसाइट से 14 जुलाई से खरीद सकते हैं । Infinix Note 12 5G सीरीज़ में 5,000mAh की बैटरी के साथ कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। प्रो मॉडल में 108MP का कैमरा इसकी एक मैन हाईलाइट फीचर में से एक है। RAM एक्सपेंशन फीचर इन दोनों ही स्मार्टफोन को और भी ख़ास बना देता हैं। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में
Infinix Note 12 5G सीरीज दो कलर ऑप्शन फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट में पेश की गई है। वेनिला Infinix Note 12 5G की कीमत 14,999 रुपये और Infinix Note 12 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये है। Infinix Note 12 5G सीरीज फ्लिपकार्ट और Infinix की भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध होगी । इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, ब्रांड एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए Infinix Note 12 5G सीरीज का फोन खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट दे रहा है।
Experience #ThrillAndThunder with Infinix NOTE 12 5G series, with Dimensity 810 5G processor & more cool features:
📱6.7' FHD+ AMOLED Display
📶12 5G Bands
📷108 MP Camera
🚀33W Fast chargeStarting at just ₹12,999*
Sale starts 14th July on Flipkart https://t.co/fFgKtfeMCE pic.twitter.com/mR1v3FSJWX— Infinix India (@InfinixIndia) July 8, 2022
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Infinix Note 12 5G में हमें 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 100 प्रतिशत DCI P3 कलर सरगम को सपोर्ट करता है। फ़ोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट से लेस है, और एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे आप 33W फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Infinix Note 12 5G में 64GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 6GB रैम दी गई है, साथ ही इस समर्टफोने में रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 9GB तक RAM को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर रन करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Infinix Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP साथ ही इसमें 2MP का अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस दिया गया है । फ्रंट में सामने की तरफ कंपनी ने इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
वहीं Infinix Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें भी हमें 6.7-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जो एक AMOLED पैनल है। ये फ़ोन भी 100 प्रतिशत DCI P3 कलर सरगम को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट किया है, और 5,000mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, Infinix Note 12 Pro 5G में 128GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 8GB की रैम मिलती है, जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 13GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Infinix Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसकी मैन हाईलाइट इसका 108MP का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही इसमें 2MP का अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस दिया गया है । फ्रंट में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह फ़ोन भी आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12-बेस्ड XOS 10.6 पर रन करता है।
ये भी पढ़े :लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi 12 Lite की स्पेसिफिकेशन्स, इन कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.