ऑटो-टेक

Instagram Outage: 15 दिनों में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स को हुई ये परेशानी

India News(इंडिया न्यूज),Instagram Outage: एक बार फिर डाउन हुआ इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम यूजर्स की दुनिया एक बार फिर थम गई है। दरअसल, एक महीने में यह दूसरी बार है जब इंस्टाग्राम डाउन हुआ है। सुबह से ही यूजर्स इस समस्या से जूझ रहे हैं। अलग-अलग यूजर्स को अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां जानिए दुनियाभर में इंस्टाग्राम डाउन होने से कितने यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

यूजर्स को हो रही कई दिक्कतें

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर दुनियाभर से यूजर्स ने इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आने की शिकायत की है। इसमें 83 फीसदी यूजर्स को ऐप एक्सेस में दिक्कत आ रही है। जहां 10 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है, वहीं 7 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट लोड न हो पाने की शिकायत की है।

Zoom Calls Bugs: ज़ूम कॉल यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कही यह बात

एक महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम हुआ डाउन

यह नजारा इसी महीने पिछले कुछ दिनों में भी देखने को मिला था, इस दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ऐप्स पर आउटेज की शिकायतें की गई थीं। उस दौरान दुनियाभर के यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस समस्या पर मेटा ने जवाब दिया था कि हम जानते हैं कि दुनिया भर के यूजर्स को हमारी सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है, इसके लिए हम इस पर काम कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं यूजर्स

इस महीने इंस्टाग्राम के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है, जिसके बाद यूजर्स एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। इसमें इंस्टाग्राम को लेकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। एक्स प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ऐसे पोस्ट कर रहे हैं जिसमें लिखा है कि इंस्टाग्राम बंद होते ही एक्स पर पोस्ट की बाढ़ आ जाती है। हर कोई एक्स पर आकर पोस्ट करना शुरू कर देता है।

फिलहाल मेटा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और यह समस्या दुनिया भर में जारी है। संभव है कि यह समस्या जल्द ही ठीक हो जायेगी।

MG Cyberster: एमजी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, भारत में आने को तैयार

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…

5 minutes ago

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

30 minutes ago