India News (इंडिया न्यूज), iPhone 15 Series: भारत में जितने भी ग्राहक आईफोन 15 सीरीज को खरीदने के इंतजार में हैं। उनके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि आज से (22 सितंबर) भारतीय बाजार में आईफोन 15 की बिक्री शुरु हो जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि एप्पल ने अपने आईफोन 15 सीरीज को 13 सितंबर को लॉन्च किया था। इसमें चार मॉडल आपको मिल जाएंगे। इसका प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू कर हो गया है। जान लें कि सीरीज की बिक्री के समय ग्राहकों को पेमेंट के आसान ऑप्शन दिए जा रहे हैं। यह Made in India है इसके बावजूद भारत में इनकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना में सबसे अधिक है। बात करें प्रो-वेरिएंट की तो इसका दाम और अधिक है।
आईफोन 15 सीरीज के दाम
- iPhone 15 – कीमत 799 डॉलर है।
- iPhone 15 Plus – कीमत 899 डॉलर है।
- iPhone 15 Pro- कीमत 999 डॉलर है।
- iPhone 15 Pro Max – कीमत 1199 डॉलर है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये तय की गई हैं। जो कि आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है।
कैशबैक ऑफर
अगर आप HDFC Bank के कार्ड से iPhone 15 सीरीज को खरीद रहे हैं तो आपको 5000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। वहीं कस्टमर्स के पास Cashify के जरिए 6000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी पाने का मौका होगा।
AppleCare+ पर इतना डिस्काउंट
अगर आप आईफोन के इस सीरीज को AppleCare+ से परचेज करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें AppleCare+ में एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और समान दिन पर स्क्रीन रिपेयर के साथ 50 GB की iCloud स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले 6.10 इंच
- प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक
- फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
- रैम 8 जीबी
- स्टोरेज 128 जीबी
- ओएस आईओएस 17
- रिज़ॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल
यह भी पढ़ें:-