संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News (इंडिया न्यूज), iPhone Hacking Alert Case: Apple कंपनी को बड़ा झटका लगने वाला है। कंपनी को भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से नोटिस भेजा है। Apple की कंपनी ही आईफोन निर्माता है। हाल ही में विपक्ष की ओर से कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनका फोन हैक हुआ है। उनकी जासूसी की जा रही है। आईटी सेक्रेटरी एस. कृष्णन की ओर से कहा गया है कि ‘विपक्षी सांसदों की तरफ से उठाए गए थ्रेट नोटिफिकेशन वाले मामले में Apple कंपनी को नोटिस दिया गया है। जिसकी जांच CERT-in ने शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है कि Apple भी इस जांच में मदद करेगा।’
गौरतलब हो कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष के कई नेताओं की ओर से बीते मंगलवार को सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया गया था। विपक्ष की ओर से कहा गया है कि उनके आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज आया है। उनकी ओर से आईफोन के जरिए हैकिंग की आशंका जताई गई थी।
हाल ही में भारत सरकार ने एप्पल प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी बड़ी चेतावनी जारी किया है। खबर एजेंसी की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंदर काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने iPhone, iPad और Apple Watch के साथ अन्य Apple प्रोडक्ट्स को लेकर एक चेतावनी दी है। जिसके अनुसार एजेंसी ने इनमें मौजूद एक कमजोरी का पता लगाया है। जो कि एप्पल यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकता है। इसकी गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सरकार ने कहा है कि अगर आप इसे अनदेखा करेंगे तो हैकर्स आपके डेटा तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं। इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
Apple
हाल ही में CERT-In ने लेटेस्ट एडवाइजरी जारी किया है जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘Apple प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियाँ पाई गई हैं जो हमलावरों को कई प्रकार की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की अनुमति दे सकती हैं जिसमें बिना ऑथराइजेशन के संवेदनशील जानकारी तक पहुँचना, मनमाना कोड एग्जीक्यूट करना, सिक्योरिटी प्रतिबंधों को दरकिनार करना, सर्विस अटैक, ऑथराइजेशन को बाईपास करना और टारगेट डिवाइस को स्पूफिंग के जरिए खराब करना आदि शामिल है।’
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.