होम / ऑटो-टेक / कई देशों में बनते हैं iPhone के पार्ट्स, यहां तैयार होते हैं कैमरा और डिस्पले

कई देशों में बनते हैं iPhone के पार्ट्स, यहां तैयार होते हैं कैमरा और डिस्पले

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 26, 2023, 11:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कई देशों में बनते हैं iPhone के पार्ट्स, यहां तैयार होते हैं कैमरा और डिस्पले

iPhone

India News (इंडिया न्यूज़), iPhoneआईफोन का क्रेज कितना ज्यादा है ये किसी से छुपा नहीं है। इसी को देखते हुए कंपनी हर साल आईफोन के सीरीज को लॉन्च करती है। सितंबर में एप्पल ने iPhone 15 को  लॉन्च किया था। कंपनी ने इसी सीरीज के चार मॉडल पेश किए थे। इसके तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पार्ट्स जो है वह कई अलग-अलग देशों में बनकर तैयार होते हैं। इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

यहां बनते हैं बैटरी, डिस्प्ले और चिप 

  • iPhone 15 की बात करें तो इसमें कंपनी ने a16 बायोनिक चिप दिया है। इसे डिजाइन किया है अमेरिका में एप्पल कंपनी ने। वहीं मैन्युफैक्चरर ताइवान की ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा की गई है।
  • iPhone 15 में लगने वाले OLED डिस्प्ले को सैमसंग ने तैयार किया है।
  • LG साउथ कोरिया से सप्लाई होता है।
  • कैमरा की बात करें तो जापान में सोनी। तो वहीं साउथ कोरिया में LG Innotek के द्वारा तैयार किए जाते हैं।
  • iPhone 15 की बैटरी Sunwoda Electronic बनाती है जो कि एक चीनी कंपनी है।
  • हांगकांग में ATL द्वारा बनाए जाते हैं।
  • वहीं Apple के iPhone 15 की मेमोरी चिप कई देशों में बनते हैं। निर्माण सैमसंग, साउथ कोरिया में  SK Hynix, अमेरिका में माइक्रोन टेक्नोलॉजी और जापान में तोशीबा करते हैं।
  • मॉडेम के मामले में इसे US में क्वालकॉम डिजाइन करता है।
  •  साउथ कोरिया में सैमसंग इसे मैन्युफैक्चर करता है।
  • ऐसे ही iPhone 15 में यूज किए गए वायरलेस कोइल को चीन की Luxshare Precision इंडस्ट्री बनाता है।

एप्पल का iPhone एक ग्लोबल प्रोडक्ट है। इसके पार्ट्स को कोई एक देश नहीं बल्कि कई मिलकर तैयार करते हैं।

Also Read:-

Tags:

DisplayIPhone 15iphone 15 batterytech newsआईफोन 15एप्पलटेक न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT