India News (इंडिया न्यूज़), Stolen Device Protection Feature : iPhone यूजर्स की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए Apple द्वारा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर दिया जाता है। अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे काम करता है फीचर

iPhone का यह फीचर अनजान जगहों पर फोन पर कुछ फीचर और एक्शन के लिए सुरक्षा बढ़ाता है। कंपनी का दावा है कि अगर फोन चोरी हो जाता है और पासकोड पता चल जाता है, तो भी निजी जानकारी को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

  • जब यह फीचर इनेबल होता है, तो कुछ टास्क (स्टोर किए गए पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स एक्सेस करना) के लिए फेस आईडी या टच आईडी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
  • जब फीचर इनेबल होता है, तो कुछ सुरक्षा एक्शन (Apple ID पासवर्ड चेंज) में एक घंटे की सुरक्षा देरी होगी या फेस आईडी या टच आईडी ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
  • आपको बता दें, iPhone पर इस खास फीचर (स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर) का इस्तेमाल iOS वर्जन 17.3.4 के साथ किया जा सकता है। अगर आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट नहीं है, तो सबसे पहले फोन को अपडेट करें।

Google pixel 7 पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर्स, 16 हजार तक घटा कीमत, जानें पूरी डिटेल्स-Indianews

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर ऐसे करें इनेबल

  • फोन अपडेट करने के बाद सबसे पहले आपको सेटिंग ऐप में जाना होगा।
  • अब आपको फेस आईडी और पासकोड पर आना होगा। अब प्रॉम्प्ट आने पर आपको पासकोड डालना होगा।
  • अब नीचे स्क्रॉल करें और स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन पर टैप करें।
  • अब आपको स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन का टॉगल ऑन करना होगा।

कब इस्तेमाल कर सकते हैं यह फीचर

iPhone यूजर इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल तब कर सकते हैं जब डिवाइस घर या कार्यस्थल के अलावा किसी अनजान जगह पर हो। ऐसी स्थिति में iPhone मालिक के अलावा कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत एक्सेस के जरिए फोन पर यूजर अकाउंट और डिवाइस सेटिंग में कोई बदलाव नहीं कर पाएगा। इसके अलावा इस फीचर से iPhone यूजर की पर्सनल डिटेल फोन चोरी होने पर भी सुरक्षित रहती है।

किस iPhone मॉडल पर इस्तेमाल किया जा सकता है फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल iPhone मॉडल XS, XR, XR Plus, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के साथ किया जा सकता है।

iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही फोन में आएंगे ये नए फीचर्स- Indianews