होम / Jio and Airtel data plans: जियो और एयरटेल ने लाइव मैच के लिए पेश किए नया इंटरनेट प्लान, जानें पूरी जानकारी

Jio and Airtel data plans: जियो और एयरटेल ने लाइव मैच के लिए पेश किए नया इंटरनेट प्लान, जानें पूरी जानकारी

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 7, 2023, 12:44 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Jio and Airtel data plans: क्रिटेट का विश्व कप शुरू होने वाला है जो कि इस टूनॉर्मेंट में दुनियाभर की कई टीमें हिस्सा ले रही है। इस वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच इंडिया में आयोजित किये जाएंगे और कुछ मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में भी खेले जाएंगे। ऐसे में देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनी यानी एयरटेल और जियो ने अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट के प्लान को पेश किया हैं, जिसके बाद वह आसानी से लाइव मैच का मजा ले सकेंगे।

एयरटेल दे रहा दो डेटा प्लान-

एयरटेल की ओर से 99 रुपये वाला एक खास प्लान को पेश किया गया है। इस प्लान में 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसमें 49 रुपये में 1 दिन के लिये 6 जीबी डाटा का ऑफर किया जाएगा। यदि आप किसी खास क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं, तो उस दिन के लिए आप अपना अनिलिमिटेड डेटा की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं इसके साथ ही एयरटेल एक्‍सट्रीम बॉक्‍स पर क्रिकेट मैच को अपनी भाषा में चलाने की भी सुविधा उपलब्ध की जा रही है।

जियो के इंटरनेट के प्लान-

328 रुपये का प्लान-

जियो के बेसिक प्लान की बात करें तो यह प्लान 328 रुपये का आता है। बता दें कि इस प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 GB हाई स्पीड का डेटा ऑफर दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में तीन महिने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जा रहा है।

758 रुपये का प्लान-

इसके अलावा जियो की ओर से 758 रुपये का एक नया प्लान पेश किया जा रहा है, जिसमें रोजाना 1.5 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर दिया जाता है। वहीं इस प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

388 रुपये और 808 रुपये का प्लान-

वहीं इसी ऑफर की तरह ही 388 रुपये और 808 रुपये वाले इस प्लान में रोजाना 2 GB हाई स्पीड डेटा का ऑफर दिया जाता है। 388 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है, जबकि 808 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी तीन माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है।

ये भी पढ़े-

OnePlus Pad Go: भारत में हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले, दमदार बैटरी देगा पूरे दिन नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का डोज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News
Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
ADVERTISEMENT