India News (इंडिया न्यूज), Second Hand Car Guide: ऑफिस हो या फिर कहीं यात्रा के लिए ज्यादातर लोग अपने वाहन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग दोपहिया से लेकर चारपहिया तक नई गाड़ियां खरीदते हैं, लेकिन कई लोग पुरानी गाड़ियां भी खरीदते हैं। इसके पीछे सबके अपने-अपने अलग-अलग कारण हैं। कोई पुरानी गाड़ी से गाड़ी चलाना सीखता है तो कोई पैसों की कमी के कारण पुरानी गाड़ी खरीद लेता है। लेकिन जब भी आप कोई पुरानी गाड़ी को खरीदें तो आपको कुछ जरुरी बातों का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि एक छोटी सी गलती भी आपको महंगी पड़ सकती है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान-
पहली बात
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप पुरानी कार खरीदने जाएं तो पहले उसे किसी मैकेनिक को दिखा लें। वह आपको गाड़ी और उसके इंजन की कमियां बता सकता है। आप अपने साथ एक मैकेनिक ले जा सकते हैं। अगर मैकेनिक कोई कमी बता दे तो उस कार को खरीदने से बचें।
दूसरी बात
अगर आपने पुरानी कार खरीदी है तो उसे घर लाने से पहले उसके इंजन ऑयल की जांच करा लें। अगर ख़त्म हो जाए तो तुरंत डलवा लें। नहीं तो इंजन ऑयल की कमी के कारण गाड़ी का इंजन सीज हो सकता है और आपको नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़े- AI Child: विज्ञान के जगत में चीन ने मचाया तहलका, बनाई दुनिया की पहली AI बच्ची
तीसरी बात
अगर कार पुरानी है तो भी उसके सभी कागजात जरूर जांच लें। वाहन के आरसी, पीओसी और बीमा जैसे कागजात अवश्य जांच लें। अगर कागजात में कमी है तो ऐसी गाड़ी खरीदने से बचें। नहीं तो आपको आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
चौथी बात
जब भी आप पुरानी कार खरीदें तो उसका चालान जरूर जांच लें। अगर कोई चालान है तो मालिक से उसे क्लियर करने के लिए कहें और उसके बाद ही कार खरीदें। नहीं तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े-
- Automatic Car: 10 लाख से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं ऑटोमैटिक कार, यहां देखें एक से बढ़कर एक लिस्ट
- Election 2024: कालेधन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, ‘पारदर्शी’ मायाजाल पर ‘रुक जाओ’ आदेश !