India News (इंडिया न्यूज़), Kia Carens Car: त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियां भी धराधर बाजार को हरा भरा करने में लगी हुई हैं। कोई कार ल़ॉन्च कर रहा है तो किसी की टेस्टिंग हो रही है। ऐसे में किआ मोटर्स भी पीछे कैसे रहे। बता दें कि इस कंपनी की कार डिमांड में रहती है। कंपनी एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई मॉडल्स को सेल करता है। 7 सीटर एमपीवी कैरेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फेस्टिव सीजन में नई किआ कैरेंस (Kia Carens Car) घर ला सकते हैं।
किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरियंट की 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी ऑन-रोड कीमत 12,10,652 रुपये है। अगर आप दो लाख में इस नई कार को घर लाना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं। इसके लिए 10,10,652 लाख रुपये का लोन लेना होगा।
जिसके तहत अगर आप आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो लगभग 9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगा। इसके तहत अगले 60 महीनों तक प्रति माह 20,979 रुपये ईएमआई के तौर पर पे करना होगा। कुल अवधि में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये ब्याज के तौर देने होंगे।
Also Read:-
सूरमा हॉकी क्लब, जिन्होंने पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण में बिरसा…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…
भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…