India News (इंडिया न्यूज़), Kia Seltos Facelift, नई दिल्ली: साउथ कोरियाई कार निर्माता किआ जल्द भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। इस मिड साइज एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं। सेल्टोस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली किआ एसयूवी रही है। अब इसे कई फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया गया है। नई सेल्टोस में नए बम्पर डिजाइन, नया लुक के साथ ही रियर डिजाइन भी बदला हुआ देखने को मिलेगा।
मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ
सेल्टोस में अब तक एक स्टैंडर्ड सिंगल पैन सनरूफ मिलता है। हालांकि अब पहली बार पैनोरमिक सनरूफ के साथ इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट के आने वाला है। इस सेगमेंट के तमाम एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसलिए सेल्टोस में भी ग्राहक लंबे समय से पैनोरमिक सनरूफ की मांग कर रहे हैं।
नया इंटीरियर
सेल्टोस फेसलिफ्ट में पूरी तरह से नया इंटीरियर मिलेगा। इसमें एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है। इसके अलावा इसमें नए स्विच के साथ ही गियर सेलेक्टर की जगह रोटी नॉब दिया गया है।
ADAS से होगी लैस
किआ ने नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर भी दिया है। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई ADAS फीचर मिलेंगे। साथ ही इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस एडीएएस लेवल 2 फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर के बाद यह फीचर पाने वाली नई सेल्टोस तीसरी एसयूवी होगी।
यह भी पढ़ें- गूगल डॉक्स में आया नया फीचर, अब थर्ड-पार्टी ऐप का डेटा देख सकेंगे यूजर्स