ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Hyundai Creta की ये कीमत जानकर नहीं होगा विश्वास, इतने की मिल रही है SUV

Hyundai Creta की ये कीमत जानकर नहीं होगा विश्वास, इतने की मिल रही है SUV

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : January 9, 2023, 5:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hyundai Creta की ये कीमत जानकर नहीं होगा विश्वास, इतने की मिल रही है SUV

Knowing this price of Hyundai Creta.

(इंडिया न्यूज़,Knowing this price of Hyundai Creta): हुंडई क्रेटा कार सबसे बेहतरीन कारों में से एक हैं। टाटा नेक्सन से पहले यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी और अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है।

आपको बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपए है और यह 18.24 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन इस कीमत पर यह एसयूवी खरीद पाना कई लोगों के लिए नामुमकिन है। हालाँकि अगर आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं तो फिर पुरानी मॉडल खरीदना काफी किफायती हो सकता है।

ऐसा करके आप रोड टैक्स देने से बच सकते हैं। पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए आप Cars24 वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां बेहद कम कीमत पर एसयूवी मिल जाती है। इस वेबसाइट पर 2015 मॉडल Hyundai Creta 772000 रूपए में बेचने के लिए लिस्ट हुई है। इस मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी को 56027 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह डीजल इंजन के साथ आने वाली फर्स्ट ओनर कार है और इसे दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है। आप चाहे तो अभी इसे नोएडा की लोकेशन पर खरीद सकते हैं।

दूसरा विकल्प भी 2015 मॉडल हुंडई क्रेटा है जिसकी कीमत 781000 रुपये रखी गई है। यह भी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसे 49,909 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसे नोएडा की लोकेशन पर बेचा जा रहा है। तीसरा विकल्प हुंडई क्रेटा का 2018 मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी का है।

इसे यूपी नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है। इस 84,661 किलोमीटर चली कार की कीमत 848000 रुपये रखी गई है। यह डीजल इंजन के साथ आती है चौथा विकल्प 2015 मॉडल हुंडई क्रेटा मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी है। इस फर्स्ट ओनर कार की कीमत 847000 रुपये रखी गई है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसे यूपी के नंबर पर रजिस्टर कराया गया है और आप इसे नोएडा की लोकेशन पर खरीद सकते हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT