संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News (इंडिया न्यूज़), Kodak, नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी निर्माता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई टीवी सीरीज Kodak 9X Pro TV को पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। Kodak 9X Pro TV सीरीज के तहत 32, 40, 42 और 43 इंच के टीवी लॉन्च हुए हैं। साथ ही CA Pro सीरीज भी पेश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इस सीरीज में 50, 55 और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने 98,888 रुपये में 75 इंच का Kodak 4K QLED Matrix टीवी भी पेश किया है।
9X Pro TV एक प्रीमियम टीवी सीरीज है। इसके साथ एंड्रॉयड 11 और ARM Cortex A55 क्वॉडकोर REALTEK प्रोसेसर मिलता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ 30W का स्पीकर दिया गया है। इस सीरीज में इन-बिल्ट Netflix, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज है। इसका 32-इंच मॉडल एचडी रेडी, वहीं अन्य मॉडल फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं।
CA Pro सीरीज के 50, 55 और 65 इंच वाले मॉडल्स Google TV ओएस के साथ आते हैं। इनमें 4K UHD डिस्प्ले मिलती है। साथ ही टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, डॉक्यूमेंट रीडर जैसे एप्स का सपोर्ट भी मिलता है। इस सीरीज में MT9062 प्रोसेसर के साथ USB 2.0, HDMI 3 (ARC, CEC) और ब्लूटूथ v.5.0 दिया गया है। इसके अलावा टीवी के साथ बेजललेस डिस्प्ले मिलती है। साथ ही 40W का DOLBY ऑडियो वाला स्टीरियो स्पीकर मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और गूगल प्ले जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं।
75-इंच Kodak 4K QLED Matrix टीवी में QLED पैनल और DTS TruSurround मिलता है। इसमें Dolby MS12, HDR 10+, 2GB रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा क्रोमकास्ट और Airplay के साथ ही 1000+ एप्स का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.