होम / ऑटो-टेक / लेटेस्ट फोन Red Magic 9 सीरीज हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

लेटेस्ट फोन Red Magic 9 सीरीज हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 24, 2023, 3:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

लेटेस्ट फोन Red Magic 9 सीरीज हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

India News (इंडिया न्यूज़) Red Magic 9: मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Nubia ने अपने लेटेस्ट फोन Red Magic 9 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन है, जिसमे Red magic 9 pro और Red magic 9 pro+ शामिल है। इस दोनों डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 24GB रैम के साथ ही 6500mAh की बैटरी मिलती है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Red Magic 9 Pro design revealed, will have even more RGB lights -  GSMArena.com news

Red Magic 9 कीमत

  • Red Magic 9 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 यानी की कूल 51,700 रुपये है।
    वहीं 12GB+256GB के CNY 4,799 यानी 57,000 रुपये और वहीं, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 यानी 61,100 रुपये मे आता है।
  • Red Magic 9 Pro+ के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानी की 64,600 रुपये है।
    वहीं, इसके 16GB+512G वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 यानी 68,900 रुपये है और वहीं, 24GB+1TB मॉडल CNY 6,999 यानी की 83,100 रुपये तक हो सकती है।

ZTE Nubia Red Magic 8S Pro Specs, Price, and Best Deals - NaijaTechGuide

Red Magic 9 स्पेसिफिकेशंस

  • Red Magic 9 Pro सीरीज में आपको 6.8-इंच का BOE Q9+ डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 24TB LPDDR5x रैम के साथ ही 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
  • कैमरा की बात करें तो, इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और फिर 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जिसमें OIS और Samsung JN1सेंसर भी दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • Red Magic 9 Pro में 80W फॉस्ट चार्जिंग के साथ ही 6,500mAh की बैटरी में मिलती है। Red Magic 9 Pro+ में आपको 165W की फास्ट चार्जिंग और फिर 5500mAh की बैटरी भी मिलती है।

ये भी पढ़े-

Red Magic 9

Tags:

hindi tech newstechtech newsTech News HinditechnologyTechnology News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT