इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Tesla Smartphone : एलन मस्क की कंपनी टेस्ला वैसे तो इलेक्ट्रिक कार के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। पर वहीं दूसरी और Tesla ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये राखी गई है। यह फ़ोन Tesla का खुद का नहीं है। यह फ़ोन है तो iPhone 13, लेकिन इसकी ख़ास बायत यह है की स्मार्टफोन की बॉडी को टेस्ला कार के एल्यूमिनियम और अन्य धातुओं से बनाया है। यह फ़ोन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लग रहा है। आइए जानते है इस फ़ोन की कुछ खासियतें

इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स (Tesla Smartphone)

रूस की लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी ने इस नए कस्टम iPhone 13 को तैयार किया है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max Electro की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। कंपनी के पास कस्टमाइज स्मार्टफोन जैसे रोलेक्स इंस्पायर्ड, गोल्ड प्लेटेड और एक डायनासोर टूथ स्पोर्टिंग की लंबी सीरीज मौजूद है। वही नया iPhone 13 Pro मॉडल इसी लाइन का नया स्मार्टफोन है। इस फोन की खासियत है कि इसका फ्रेम ब्लैक पीवीडी कोटिंग के साथ टाइटेनियम से बना है। कस्टम iPhone 13 की बॉडी में एक व्हाइट शॉक रेजिस्टेंट कंपोजिट मटेरियल और एक एल्यूमीनियम पैनल भी है। इस फ़ोन का मटेरियल टेस्ला कार की बॉडी से बनाया गया है।

इतनी राखी गई है कीमत (Tesla Smartphone)

कंपनी ने फ़ोन के केवल 99 मॉडल को ही बनाया है, जिसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,760 यूएस डॉलर (लगभग 5 लाख रुपये) है। जबकि भारत में iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये और iPhone 13 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये है।

Tesla Smartphone

Also Read : Poco First Laptop पोको भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है अपना पहला लैपटॉप, लीक्स में सामने आई जानकारी

Also Read : Reliance Jio New Prepaid Plans एयरटेल और Vi के बाद अब Jio यूजर्स को बड़ा झटका 1 दिसंबर से बदल जाएंगे सभी प्रीपेड प्लान्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube