इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
ऐपल प्रोडक्ट्स के फैन भारत ही नहीं पुरे विश्व में है। वहीं अब ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि ऐपल अपने नए नेक्स्ट-जेन Apple AirPods Pro 2 को लॉन्च करने कि तैयारी कर रहा है। लीक्स रिपोर्ट की मने तो यह AirPods इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन AirPods में बेहतर बैटरी बैकअप के साथ कई कमाल के फीचर मिलेंगे। आइए जानते है इन AirPods से जुड़े कुछ लीक्स के बारे में…
शिपिंग के लिए तेजी से कर रहे हैं काम (Apple AirPods Pro 2)
मीडिया रिपोर्ट की मने तो ऐपल के सप्लायर्स Apple AirPods Pro 2 की शिपिंग के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। वही अन्य लीक्स की मने तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि AirPods Pro 2, Apple लॉसलेस ऑडियो कोडेक (ALAC) के साथ मार्किट में आ सकते है । यदि ऐसा हुआ तो यह लॉसलेस ऑडियो को सपोर्ट करने वाले पहले TWS ईयरफोन बन जाएंगे। फ़िलहाल अभी इनसे जुडी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Apple AirPods Pro 2
Also Read : Fire Boltt Ultron Smart Watch लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स