India News (इंडिया न्यूज़), LAVA O2: लावा भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस नए फोन का नाम लावा O2 है। लावा ने सोशल मीडिया पर इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्ट पेज Amazon India पर लाइव भी हो गया है। टीजर में इस फोन का ग्रीन कलर वेरिएंट देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन मिस्टिक पर्पल वेरिएंट में भी आएगा। इसका डिज़ाइन Lava O1 से थोड़ा अलग है। कंपनी नए फोन में युवा 3 प्रो जैसा कैमरा मॉड्यूल देने जा रही है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। कंपनी फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल के साथ चार्जिंग पोर्ट भी देने जा रही है। साइड पैनल की बात करें तो फोन के दाहिने किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

इन फीचर्स के साथ लॉन्च होग फोन

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लावा का यह नया फोन 8 जीबी LPDDR4x रियल और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में आपको कुल 16 जीबी रैम का आनंद मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T616 चिपसेट देने वाली है।

ये भी पढ़े- इंतजार खत्म! Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat ने दिखाई शादी की पहली तस्वीर

LAVA O2 का फीचर्स

  • फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। नए फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
  • कंपनी इस फोन में 2x फास्ट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने जा रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे विकल्प होंगे। फोन का डाइमेंशन 165 x 76.1 x 8.7 मिमी और वजन 200 ग्राम होगा।

ये भी पढ़े- इंतजार खत्म! Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat ने दिखाई शादी की पहली तस्वीर