ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / LG Gram 2023 series: एलजी ने लॉन्च किए ग्राम सीरीज के चार नए लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LG Gram 2023 series: एलजी ने लॉन्च किए ग्राम सीरीज के चार नए लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

BY: DIVYA • LAST UPDATED : June 16, 2023, 4:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

LG Gram 2023 series: एलजी ने लॉन्च किए ग्राम सीरीज के चार नए लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LG Gram 2023 series

India News (इंडिया न्यूज़), LG Gram 2023 seriesनई दिल्ली: LG ने भारत में अपने लैपटॉप की नई सीरीज Gram 2023 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में LG Gram 2023, Gram Style, Gram 2-in-1 और LG Ultra PC लैपटॉप शामिल हैं। LG ने Gram सीरीज के इन लैपटॉप्स को Windows 11 Home और SSD स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इन लैपटॉप्स में 17 इंच तक की डिस्प्ले साइज और 80Wh तक की बैटरी मिलेगी।

LG Gram 2023 सीरीज लैपटॉप्स की कीमत

LG Gram 2023 के 14-इंच की कीमत 1,27,000 रुपये है। इसके 16-इंच और 17-इंच की कीमत 1,42,990 रुपये से शुरू होती है। LG Gram Style की कीमत 1,42,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं LG Gram 2-in-1 की शुरुआती कीमत 2,05,000 रुपये है। कंपनी ने LG Ultra PC की शुरुआती कीमत 1,04,000 रुपये रखी है।

LG Gram 2023

LG Gram 2023 laptop, PC- Social Media

LG Gram 2023 laptop, PC- Social Media

सीरीज के इस लैपटॉप में इंटेल EVO सर्टिफाइड 13th जेन प्रोसेसर और LPDDRS 6000MHz रैम के साथ Gen.4 NVMe (x2) स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और रिजॉल्यूशन WQXGA है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। साथ ही इसमें LG Sync का सपोर्ट मिलता है, जो लैपटॉप को मोबाइल से कनेक्ट करता है।

LG Gram Style

LG Gram Style laptop, PC- Social Media

LG Gram Style laptop, PC- Social Media

इसमें 2880X1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच की WQXGA+ OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। लैपटॉप में 13th जेन इंटल प्रोसेसर के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स, 16 जीबी LPDDRS रैम और 512 जीबी NVMe SSD स्टोरेज दिए गए हैं। इसमें Windows 11 और Dolby Atmos का सपोर्ट है। साथ ही 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 72Wh की बैटरी भी दी गई है।

LG Gram 2-in-1

LG Gram 2-in-1 laptop, PC- Social Media

LG Gram 2-in-1 laptop, PC- Social Media

कंपनी ने LG Gram 2-in-1 को 16 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। इसे लैपटॉप और टैब दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 13th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स, 32 जीबी LPDDRS रैम और 2 टीबी NVMe Gen4 SSD स्टोरेज है। इसमें Windows 11 Home के साथ 65W फास्ट चार्जिंग वाली 80Wh की बैटरी भी दी गई है।

LG Ultra PC

LG Ultra PC laptop, PC- Social Media

LG Ultra PC laptop, PC- Social Media

इस लैपटॉप में कंपनी ने 16 इंच की एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें AMB Ryzen 7000 सीरीज का प्रोसेसर, AMD Radeon 7 ग्राफिक्स, 16 जीबी DDR4 रैम और 72Wh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें- मर्सिडीज ने पेश की नई कार कॉन्सेप्ट, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Tags:

Gadgets Hindi Newsgadgets news in hindiTechnology News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT