India News (इंडिया न्यूज), Electric Cars: पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दाम के कारण लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक कार की तरफ ज्यादा हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है। चलिए डालते हैं उस लिस्ट पर एक नजर।
1.मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस
सबसे पहले नंबर पर है मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस। इसमें मर्सिडीज EQS में पावर के लिए एक 107.8kWh बैटरी का इस्तेमाल होता है। जान लें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये से 2.45 करोड़ के बीच में है।
2. पोर्शे टायकन कैनवस टूरिस्मो
इस कार को लोग 1.50 करोड़ रुपये से लेकर 2.31 करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं। यह बाजार में सात वेरिएंट में मौजूद है।
3. बीएमडब्ल्यू i7
4.ऑडी ई-ट्रॉन जीटी
5.बीएमडब्ल्यू आईएक्स
Also Read:-