ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Mahindra Car Offer: महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा है न्यू इयर डिस्काउंट ऑफर, होगी तगड़ी बचत

Mahindra Car Offer: महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा है न्यू इयर डिस्काउंट ऑफर, होगी तगड़ी बचत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 5, 2022, 7:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mahindra Car Offer: महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा है न्यू इयर डिस्काउंट ऑफर, होगी तगड़ी बचत

New Year Mahindra Car Discount Offer.

New Year Mahindra Car Discount Offer: अगर आप नए साल के पहले नई कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी सिलेक्टेड एसयूवी (SUV) मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2022 में कंपनी अपनी कई कारों पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रही है। इस दौरान XUV300, Bolero, Bolero Neo, Thar और Marazzo MPV पर बढ़िया डील्स ग्राहकों को मिल रही है।

महिंद्रा थार एसयूवी (Mahindra Thar SUV)

महिंद्रा थार एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स पर 20,000 तक की छूट मिल रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 13.59 लाख रुपये से 15.82 लाख रुपये और 14.16 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है।

मराज़ो एमपीवी (Marazzo MPV)

Marazzo MPV के M2 और M4+ वेरिएंट पर कुल 67,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके M6+ वैरिएंट पर 60,200 का डिस्काउंट मिल रहा है। एमपीवी मॉडल लाइनअप वर्तमान में 13.41 लाख रुपये से 15.70 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध है।

एक्सयूवी 300 (XUV300)

कार निर्माता XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV (W8 (O)) पर 1 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रहा है। SUV के W8, TurboSport W6, TurboSport W8, TurboSport W8 (O) वेरिएंट पर 60,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। जबकि बेस W4 संस्करण 53,000 रुपये की छूट के साथ आता है, W6 को 80,000 रुपये के बेनेफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है।

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)

ग्राहक Mahindra Bolero B8 (O) वेरिएंट पर कुल 95,000 रुपये तक के बेनेफिट्स पा सकते हैं। एंट्री-लेवल बी2 वैरिएंट 33,000 रुपये की छूट के साथ आता है और बी4 और बी6 मॉडल क्रमशः 70,000 रुपये और 75,000 रुपये के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। फिलहाल बोलेरो बी4, बी6 और बी6 (ओ) की कीमत क्रमश: 9.53 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये है।

महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)

Mahindra Bolero Neo 95,000 रुपये (N10 और N10 (O) वेरिएंट) तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ आती है। SUV के N4 और N8 मॉडल क्रमशः 68,000 रुपये और 70,000 रुपये की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो एन4, एन8, एन10 आर, एन10 और एन10 (ओ) की कीमत क्रमश: 9.48 लाख रुपये, 10 लाख रुपये, 11.21 लाख रुपये, 11.21 लाख रुपये और 11.99 लाख रुपये है।

Tags:

AUTO NEWSauto news in hindiautomobileautomobile hindi newsAutomobile NewsAutomobile news in hindilatest automobile newsLatest Automobilesmahindramahindra bolero

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT