संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
India News(इंडिया न्यूज),Mahindra Scorpio-N: कार की कंपनी महिन्द्र ने अपना किफायती और काफी खास वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका नाम है Mahindra Scorpio-N। वहीं इस कार की कीमत शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। इसे रेंज टॉपिंग Z8L वेरिएंट के नीचे और एसयूवी पर मिड-लेवल Z6 वेरिएंट के ऊपर रखा गया है।
वहीं इसकी बनावट की बात करें तो नई Scorpio-N Z8 Select, पहले से मौजूद Z8 पेट्रोल-MT से लगभग 1.65 लाख रुपये सस्ती है, जबकि Z8 सिलेक्ट डीजल-MT Z8 वेरिएंट से लगभग 1.11 लाख रुपये सस्ती है। कार का ये नया वेरिएंट मॉडल में प्रमुख विशेषताएं लाता है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम में इंटीग्रेटेड सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसमें डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं और ये मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, केबिन में कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, साथ ही बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट मिलता है। ये यूनिट 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। नई एड्रेनॉक्स तकनीक एसयूवी में 60 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं भी लाती है, जबकि सनरूफ और वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, Scorpio-N Z8 Select पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 197 bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि 2.2-लीटर डीजल 173 bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा गया है। बता दें कि, आप इसे 1 मार्च से डीलरशिप पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.