India News (इंडिया न्यूज), PLI 2.0 IT hardware scheme: हमारे देश में 58 टेक कंपनियों ने लैपटॉप, कंप्यूटर, आईटी हार्डवेयर बनाने के लिए पंजीकरण किया था। अब पीएलआई 2.0 आईटी हार्डवेयर स्कीम (PLI 2.0 IT hardware scheme) के अंतर्गत 32 कंपनियों ने अप्लाई किया है।
जानकारी के अनुसार इस योजना में 2,430 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है ।
समजाचार एजेंसी को केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि एचपी, डेल, लेनोवो, फॉक्सकॉन, एसर और थॉमसन समेत अन्य कंपनियों ने इसमें अपना इंटरेस्ट दिखाया है।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार इस योजना के तहत 32 आवेदकों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, वीवीडीएन और नेट वेब जैसी कई घरेलू कंपनियां भी शामिल हैं।
75,000 नौकरियों की उम्मीद
सरकार के अनुसार इस योजना से हमारे देश में 2 लाख से ज्यादा अप्रत्यक्ष नौकरियों के साथ 75,000 प्रत्यक्ष नौकरियों के रास्ते खुल जाएंगे। इस योजना को लेकर 29 मई को ही सरकार के द्वारा सूचित किया गया था। वैष्णव ने कहा कि “कंपनियां यहां आ रही हैं और अपनी लोकल सप्लाई चेन डेवलप करने पर काम कर रही हैं।”
यह भी पढ़ें:-
- गूगल का नया फ्लाइट फीचर, सस्ते टिकट लेने में करेगा मदद
- सितंबर में लॉन्च होने वाली टॉप कारें, जानिए नाम और डेट