संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज़), Musk vs Zuckerberg, नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज के बीच नोंक-झोंक आम बात है। लेकिन इस बार दुनिया की दो बड़ी हस्तियां अपने नोंक-झोंक को अखाड़े तक ले जा सकती हैं। ये दोनों मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं। जुकरबर्ग ने मस्क का फाइट चैलेंज स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने फाइट की जगह और समय बताने को कहा है।
सोशल मीडिया पर इस तकरार की शुरुआत मेटा के ट्विटर जैसे ऐप ‘थ्रेड’ लाने की खबरों से हुई है। मस्क को पता चला कि जुकरबर्ग ट्विटर का प्रतिद्वंदी लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ व्यंग्यात्मक ट्वीट किए।
I’m sure Earth can’t wait to be exclusively under Zuck’s thumb with no other options.
At least it will be “sane”. Was worried there for a moment 😅.
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा “मुझे यकीन है कि पृथ्वी बिना किसी अन्य विकल्प के केवल जुक के अधीन होने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”
I’m up for a cage match if he is lol
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
एक ट्विटर यूजर ने मस्क को आगाह किया कि मार्क जुकरबर्ग ब्राजीलियाई लड़ाई कला जिउ-जित्सु में प्रशिक्षित हैं। इस पर मस्क ने केज फाइट के लिए चैलेंज कर दिया। उन्होंने लिखा, “अगर वह हाहाकार मचाता है तो मैं भी केज मैच के लिए तैयार हूं”।
इस पर जुकरबर्ग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फाइट की जगह और समय भी पूछ लिया।
मार्क जुकरबर्ग को कॉम्बेट स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। उन्हें अच्छा-खासा फाइटिंग एक्सपीरिएंस भी है। सितंबर, 2021 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में डेब्यू से पहले ही उन्होंने अपने ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू से फाइट की थी जिसे द शैडो कहते थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी आया था। मई 2022 में ही उन्होंने जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में मेडल जीता था। जुकरबर्ग ने इस टूर्नामेंट के जीआई और नो उ-जित्सु के लाइटवेट डिवीजन में फाइट की थी।
एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें बचपन में जूडो, क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, और ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु सिखाया जाता था। इनके दांव-पेंच उन्हें आज भी पूरी तरह याद हैं। यानी अगर दोनों दिग्गज आपस में रिंग में भिड़ते हैं, तो जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.