इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
MG ZS Electric 2022 : MG की ZS EV के बाद अब, कंपनी ने इस कार के नए वैरिएंट फेसलिफ्ट को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। अपकमिंग ZS Electric 2022 के डिज़ाइम में कंपनी ने कई छोटे बदलाव किए हैं और इसके पावर और रेंज में भी सुधार किए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक कार नए विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आएगी । यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक की रेंज देगी। MG ने इस नए वैरिएंट की घोषणा अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया हैंडल्स पर की है । कंपनी ने इसमें हुए बदलावों की जानकारी भी शेयर की है।
MG ZS EV 2022 के डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें LED DRLS और LED टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप शामिल किए गए हैं। बंपर और अलॉय व्हील्स को भी बदला गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में बॉडी-कलर्ड कवर्ड फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है, जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी से अगल लुक देती है।
2022 MG ZS Electric में नया विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम दिया जायेगा, जो एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए कार के कई फीचर्स को आसानी से कंट्रोल करने की सुविधा देगा । इसके साथ यूज़र कई कामों को दूर से नियंत्रित कर सकेंगे। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कॉन्सोल और पहले से बड़ा यानी 10.1-इंच साइज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिखने को मिल सकता है।
नई इलेक्ट्रिक कार में 72 KWh की विशाल बैटरी होगी, जिसकी बदौलत अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 439km तक की रेंज प्रदान करेगी। इस बैटरी पैक के ऑप्शन को इस साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अगले साल तक 51 kWh क्षमता के बैटरी पैक को लॉन्च करेगी, जो सिंगल चार्ज पर 318 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगी ।
Also Read : Amul Anniversary Gift Real or Fake जानिए व्हाट्सप्प पर वायरल Amul लिंक की सचाई
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई…
India News (इंडिया न्यूज), Christmas Celebration: राजधानी शिमला के प्रसिद्ध क्रिसेंट चर्च में क्रिसमस का…
India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:एक तरफ बांग्लादेश शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: पूरनपुर क्षेत्र में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के…
Christmas 2024: आज 25 दिसंबर है। तमाम बॉलीवुड क्रिसमस के रंग में डूबा हुआ है। सितारे…
Tanush Kotian: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट…