इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Mistakes You Have to Avoid on YouTube: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting, Government of India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) पर डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) करते हुए 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट्स के साथ एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इन 35 यूट्यूब चैनल्स पर लगभग 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। ये सभी चैनल्स भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैला रहे थे। भारत सरकार ने पहले भी दिसंबर में भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले पाकिस्तान के 20 यूट्यूब चैनलों और 2 वेबसाइट पर बैन लगाया था।
भारत सरकार ने पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले इन यूट्यूब चैनल (Youtube channel) और वेबसाइट (Website पर बैन इसलिए लगाया है क्योंकि इन प्लैटफॉर्म्स से फेक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा था और भारत विरोधी प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा था। तो क्या सरकार चाहे तो आपके यूट्यूब चैनल को बैन कर सकती है? इस तरह के कंटेंट को लेकर क्या कहती है यूट्यूब की पॉलिसी? (youtube policy) किन-किन गलतियों की वजह से किसी यूट्यूब चैनल पर बैन लगाया जा सकता है? चलिए जानते हैं इन तमााम सवालों के जवाब।
सबसे पॉपुलर सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए एक पॉलिसी बनाई है, जो उसके support.google.com पर दी गयी है। इस पॉलिसी के अनुसार, आप यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका चैनल यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को फॉलो करता हो। इसमें यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम (google adsense program) की पॉलिसी शामिल हैं। ‘यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम’ में शामिल हो चुके या शामिल होने वाले लोगों पर यह पॉलिसी लागू होती है।
अगर कोई चैनल कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला वीडियो बनता है तो उस वीडियो से कमाई नहीं कर पायेगा और उस वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। क्रिएटर्स को यह पता होना चाहिए कि दिशा-निर्देश, किसी खास वीडियो पर ही नहीं, बल्कि पूरे चैनल पर लागू होते हैं।
अगर आप कंटेंट क्रिएटर के तौर पर यूट्यूब की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं, तो आप किसी भी वीडियो से कमाई नहीं कर पाएंगे, साथ ही आपके चैनल पर बैन भी लग सकता है। इसके बाद बिना चैनल रिव्यू के आपके चैनल से बैन नहीं हटेगा। यूट्यूब अपनी गाइडलाइन को लेकर काफी सख्त है।
भारत सरकार (Indian government) ने पिछले साल 26 मई से नए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 लागू किए थे। सरकार ने नए IT नियम 16 की आपातकालीन शक्तियों की बदौलत इन देश विरोधी प्रोपोगेंडा फ़ैलाने वाले चैनलों और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। सरकार के नए IT नियमों को इसलिए तैयार किया है ताकि वह सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की घटनाओं पर रोक लगा सके। जिसमें आतंकवादियों की भर्ती के लिए लालच देना, आपत्तिजनक कंटेंट का सर्कुलेशन, वित्तीय धोखाधड़ी, हिंसा को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दे शामिल थे।
Read More: Encounter In Jammu Kashmir सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…