इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Mivi ने भारत में अपने नए इयरबड्स Duopods Mivi F60 को लॉन्च कर दिया है। इन इयरबड्स में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। ख़ास फीचर की बता करें तो इयरबड्स एनवायरनमेंट नॉइस कैंसिलेशन फीचर से लेस हैं। कंपनी का कहना है कि इन इयरबड्स में आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिलने वाली हैं आइये जानते हैं इन इयरबड्स के ख़ास फीचर्स और कीमत।
स्पेसिफिकेशंस कि बात करें तो Mivi Duopods में हमें 13mm इलेक्ट्रो-डायनामिक ड्राइवर्स देखने को मिलते हैं जो शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं। कॉल पर बात करते समय यूजर्स को बेहतर ऑडियो कॉन्वर्सेशन देने के लिए इसमें एनवायरनमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC) भी दिया गया है। ये काफी हल्के ईयरबड है जिन्हे आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी पैकेजिंग में तीन तरह के कुशन प्रोवाइड करवाती है जिससे ये बड्स आसानी से किसी भी आकर के कान में फिट हो जाते हैं। इसमें ड्यूल माइक्रोफोन दिया गया है। जिससे आपका कालिंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है। इयरबड्स में एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट का भू सपोर्ट मिलता है। बड्स के साइट में कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए सॉफ्ट बटन दिया गया है।
Mivi Duopods को सिंगल चार्ज पर 70% वॉल्यूम के साथ 50 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इयरबड्स में सुपरफास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वाटर और स्वेट-रेजिस्टेंट के लिए इन वायरलेस ईयरबड्स में IPX4 रेटिंग मिलती हैं, जिसके चलते आप इन्हे वर्कआउट के दौरान या बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन बड्स कीभारत में शुरूआती कीमत 999 रुपये है, यह कीमत केवल एक दिन के लिए ही होने वाली है। इसके बाद इन बड्स को आप 1499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये बड्स फ्लिपकार्ट और Mivi की ऑफिसियल वेबसाइट पर 25 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से खरीद सकते हैं। बड्स चार कलर ऑप्शन हरा, काला, नीला और सफेद में उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा Twitter, हर शेयर के लिए 54 डॉलर में हुई डील
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…