India News (इंडिया न्यूज), Amazon Sale: नई स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो यह सही समय है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके तहत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सैमसंग, रेडमी, रियलमी जैसे ब्रांड्स के फोन पर 40 फीसदी से ज्याजा छूट दे रहा है। इससे आपके बजट पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और अच्छा फोन भी मिल जाएगा। आईए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन फोन्स पर भारी डिस्काउंट

1. Poco F1

यह आपको 1 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा। जो कि 52 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 24,999 रुपये तय है। लेकिन अमेजन पर 52 फीसी छूट के साथ मिल रहा। छूट के बाद इसकी कीमत  11,970 रुपये हो गई है।

2. Redmi 12C

रेडमी 12सी को भी बहुत काम दाम में खरीद सकते हैं। इस पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद इसकी कीमत  मात्र 6,999 रुपये हो गई है। ओरिजनल कीमत 13,999 रुपये है।

3. Samsung Galaxy M04

सैमसंग गैलेक्सी एम04 पर 44 फीसदी की छूट दी जा रही है। ओरिजनल कीमत 13,499 रुपये है लेकिन छूट पर यह 7,499 रुपये में मिल रहा है।

4.TECNO Camon 19 Neo

यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आथा है। ओरिजनल कीमत 18,499 रुपये है। जबकि 43 फीसदी छूट के साथ यह त्र 10,499 रुपये में मिल रहा है।

5. Motorola G32

मोटोरोला जी32 को 42 फीसदी छूट। ओरिजनल कीमत 18,999 रुपये है, जबकि छूट के साथ इसे  10,950 रुपये में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-