संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
(इंडिया न्यूज़, Most talked about cars of the year 2022): कार्स को लेकर साल 2022 बेहद अच्छा रहा है। इस साल कई कंपनियों ने जबरदस्त कार्स लॉन्च किए। लेकिन इनमे से कुछ है कार्स ने ग्राहकों के बीच चर्चा बटोरी है। इस खबर में हम उन्हीं कार्स की बात करने वाले है। इस लिस्ट में महिंद्रा स्कार्पियो एन और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कार्स शामिल है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर कार है। यह भारत में पेश की गयी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलोजी वाली कार है। इस कार ने ग्राहकों के दिल में अपने रिफाइंड और एफिसिएंट पावरट्रेन की वजह से भी जगह बनाई। इस कार का इंटीरियर और फीचर्स भी काफी जबरदस्त है। इस कार की कीमत 10.28 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है।
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी की यह कार अपने लॉन्चिंग के समय से ही ग्राहकों के दिल में अपने लिए जगह बना ली है। इस साल Maruti ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स की केटेगरी में आने वाली Baleno को बिलकुल ही नए अवतार में लॉन्च किया। साल 2022 में यह कार भी काफी चर्चे में रही। अब यह कार दिखने में पहले से ज्यादा शार्प और बेहतर इंटीरियर के साथ आती है। कंपनी ने कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी की तरफ से इस दशक में पेश की गयी यह पहली प्रीमियम सेगमेंट SUV कार है। इस SUV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिल जाता है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से इस कार में जबरदस्त फ्यूल एफिसिएंसी मिल जाती है। यह कार दिखने में भी काफी स्टाइलिश है और इसमें फीचर्स भी काफी कमाल के मिल जाते हैं। इस कार को कंपनी ने Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है।
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा की स्कॉर्पिओ ऐसे भी ग्राहकों के बीच हमेशा से ही चर्चा में रही है। इस साल कंपनी ने अपनी Scorpio SUV को बिलकुल ही नये अवतार में ग्राहकों के सामने पेश किया। कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल का नाम Scorpio N रखा। मुख्य तौर पर इस कार को इसके जबरदस्त राइड क्वालिटी कर टफनेस के लिए पसंद किया जाता है। इस कार की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है।
Kia Carens
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Kia की Carens है। इस कार को कंपनी ने MPV सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और XL6 जैसी कार्स से होता है। इस MPV में कंपनी ने पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए हैं। यह कार दिखने के बड़ी होने के साथ ही काफी खूबसूरत भी है। इस कार का केबिन आपको काफी प्रीमियम लगने वाला है और इसमें फीचर्स भी कमाल के मिल जाते हैं। इस MPV की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच रखी गयी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.