इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G (2022) और Moto G 5G (2022) को लॉन्च कर दिया है। वहीं इस लेख में हम बात करेंगे Moto G 5G की। फ़ोन लेटेस्ट फीचर्स से लेस है। Moto G सीरीज के तहत लॉन्च हुए Moto G 5G 2021 मॉडल का सक्सेसर बताया जा रहा है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है जिसके साथ ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर को पैक किया गया है। आइए जानते हैं Moto G 5G 2022 मॉडल के कुछ ख़ास फीचर्स।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ आता है जिसके साथ फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 देखने को मिलता है। फ़ोन में 6.8 इंच का एचडीप्लस IPS TFT डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद है। जिसके साथ 6GB की RAM मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फ़ोन 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है। फ़ोन डुअल कैप्चर, नाइट विजन, एचडीआर, प्रो मोड और लाइव फिल्टर जैसे फीचर्स से लेस है।
फ़ोन में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा फिट किया है। इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें हमे 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
कीमत की बात करे तो Moto G 5G (2022) के 6GB RAM + 256GB वेरिएंट की शुरूआती कीमत 399.99 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 30,500 रुपये है। फोन सिंगल कलर ऑप्शन मूनलाइट ग्रे कलर में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फ़ोन 19 मई से सेल पर जाने वाला है। फ़ोन फ़िलहाल अमेरिका में ही लॉन्च हुआ है। भारत में यह फ़ोन कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें : Apple iPhone 14 में मिलेगा ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, लीक्स में हुआ ये बड़ा खुलासा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.