होम / MotoGP Race 2023: इंडिया में पहली बार होने जा रहा मोटो जीपी रेस, जानें क्या कुछ होगा खास

MotoGP Race 2023: इंडिया में पहली बार होने जा रहा मोटो जीपी रेस, जानें क्या कुछ होगा खास

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 22, 2023, 1:57 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), MotoGP Race at BIC: आज सुबह ही उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सुपर वीकेंड का शानदार आगाज हो चुका है। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस (MotoGP Race) का आयोजन हो रहा है। बता दें कि  यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) पर 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस हो आयोजन हो रहा है। इस रेस को देखने के लिए देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाले हैं। इस रेस में कई खिलाड़ी अपने दमखम दिखाने वाले हैं। जान लें कि आपको अगले 3 दिन तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर सुपर स्पोर्ट्स बाइक की गूंज सुनाई देने वाली है।

275 दिग्गज कंपनियां 

जान लें कि इस रेस में  शेल, रेडबुल, बीएमडब्ल्यू, बी-विन, मॉन्सटर, ओकले, टिसॉट, मोटुल, पोलिनी, रेपसॉल, होंडा, गो प्रो, एमेजॉन, मिशेलिन, पेट्रोनॉस और डीएचएल जैसी तमाम बड़ी 275 दिग्गज कंपनियां अपना दमखम दिखाने वाली है। इतना ही नहीं इन कंपनियों के सीईओ भी इस बाइक रेसिंग इवेंट हिस्सा लेंगे।

टिकट की कीमत

अंंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रेसिंग इवेंट से हर दिन करीब 1.5 लाख लोग जुड़ने वाले हैं। साथ ही विदेश से करीब 10 हजार लोग रेसिंग इवेंट में शामिल होंगे। इसके लिए वह बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। यह 200 देशों में टेलीकास्ट हो रहा। अगर आप भी जाना चाह रहे हैं तो इसकी टिकट 800 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपए में मिल रही है।

रेस में ये लेगें हिस्सा

आकलन के अनुसार, इस रेसिंग इवेंट की टेलीकास्टिंग को दुनिया भर में 45 करोड़ से ज्यादा की व्यूअरशिप मिसने वाली है। इस रेस में दो बार के चैंपियन और दुनिया में नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया, एनिया बास्तियानीनी, ब्रैड बाइंडर, जैक मिलर, एलेक्स एसपरगारो, मावेरिक्स विनालेस, जोहान जारको और जॉर्ज मार्टिन समेत अन्य दिग्गज होंगे।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.