संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, Gadget News : मोटोरोला ने भारत में एक नया एंड्रॉइड टैबलेट Moto Tab G62 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टेबलेट को बजट एंड्राइड टैबलेट के रूप में लॉन्च किया है। Moto Tab G20 और G70 के बाद Tab G62 भारत में Motorola का तीसरा बड़ा स्क्रीन डिवाइस है। Tab G62 केवल वाई-फाई और LTE वेरिएंट में आता है।
मोटोरोला के इस नए टैब की हाइलाइट्स की बात करे तो यह टैबलेट एक विशाल डिस्प्ले प्रदान करता है और हुड के नीचे एक क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है। आइए भारत में Motorola Moto Tab G62 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।
मोटोरोला का यह नया टैब 10.6-इंच IPS LCD पैनल से लैस है जो 2K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। टैबलेट एंड्रॉइड 12 के स्टॉक वर्जन पर चलता है, जो विशेष रीडिंग मोड, किड्स स्पेस और एंटरटेनमेंट स्पेस जैसी प्रमुख फीचर्स पेश करता है।
टैबलेट 7,700mAh की बैटरी से पावर प्राप्त करता है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड क्वाड स्पीकर्स प्रदान करता है। हुड के तहत, टैब G62 में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 4 जीबी रैम दी गयी है। मोटोरोला टैबलेट को 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जायेगा है।
इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। टैबलेट एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे सामान्य कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करता है। टैबलेट में पीछे की तरफ डुअल-टोन डिज़ाइन है।
Tab G62 केवल वाई-फाई और LTE वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है। यह ग्रे कलर में ही आता है। वाई-फाई-ओनली वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि एलटीई मॉडल का प्री-ऑर्डर अब फ्लिपकार्ट पर लाइव है। एलटीई मॉडल की बिक्री 22 अगस्त को फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Moto G32 आज दोपहर 12 बजे पहली बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए भारत में कीमत, ऑफ़र और फीचर्स
ये भी पढ़ें : 18 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Realme 9i 5G, लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.