इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
मोटोरोला अपने 5जी फ़ोन Motorola Edge 30 को 12 मई यानि आज लॉन्च करने वाला है। सुनने में आ रहा की यह फ़ोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होने वाला है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।
यह फ़ोन अब भारत में लांच होने वाला है लेकिन आपको यह फ़ोन पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है, जिसके कारण इसकी स्पेसिफिकेशन्स से कोई पर्दा नहीं रहा है। भारत में यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला है। आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर के साथ आएगा।
साथ ही आपको बता दे यह दुनिया का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 6.7mm है। वजन ही बात करें तो यह सिर्फ 155 ग्राम का होगा और यह भारत का सबसे हल्का 5जी फोन होगा।
स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स हैं। आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 4,020 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इस आगामी फोन की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ बचा सकेंगे जिसके बाद ये हैंडसेट 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर ऑफर कौन से बैंक कार्ड के लिए होगा।
ये भी पढ़े : सिंगल चार्ज में 72 घंटे चलने वाल Google Pixel 6A लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ये भी पढ़े : Google I/O 2022 Event आज, अफोर्डेबल Pixel 6a स्मार्टफोन से लेकर Android 13 को कंपनी कर सकती है पेश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.