संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Motorola ने चुपचाप अपने बिल्कुल नए Motorola Moto E20 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Latin America, Europe और Middle East में उतारा है। डिवाइस के लॉन्च से पहले लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। स्मार्टफोन 6.5 इंच के मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ आता है और एंड्रॉइड 11 GO एडिशन ओएस पर चलता है। स्मार्टफोन की कीमत ब्राजील में 999 ब्राज़ीलियाई रियल (13,997 रुपये) है और यह 2GB Ram और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। यह फिलहाल लैटिन अमेरिका में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अभी तक, लैटिन अमेरिका के बाहर अन्य बाजारों के लिए स्मार्टफोन की उपलब्धता का विवरण अज्ञात है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि फोन जल्द ही यूरोप और मध्य पूर्व में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं Motorola Moto E20 स्मार्टफोन के फीचर्स वहीं, अगर बात करें मोटो E20 की तो इस स्मार्टफोन में Google असिस्टेंट को बुलाने के लिए एक समर्पित हार्डवेयर बटन भी है। आइए आगे आपको Moto E20 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी देते हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि यह स्मार्टफोन कितना पावरफुल है।
Moto E20 में वॉटर-ड्रॉप डिजाइन वाला 6.5-इंच LCD panel एचडी+ दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं, कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत है। इसके अलावा Moto E20 पहला फोन है जो कि Unisoc T606 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है।इस SoC के साथ 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 (गो एडिशन) पर कार्य करता है।
इसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम है जो पीछे की तरफ वर्टिकली रखा गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग यूनिट है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे इसमें एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट में, इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सिंगल सेल्फी कैमरा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.