India News (इंडिया न्यूज), Mozilla firefox: अगर आप भी लैपटॉप या कंप्यूटर में Mozilla firefox को यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इसे लेकर सरकार की ओर से सीरियस अलर्ट दी गई है। बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने लोगों को अलर्ट किया है। सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने ये अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। खबर है कि CERT की ओर से अक्सर ऐसे अलर्ट जारी किया जाता है। तो चलिए जान लेते हैं क्या है अलर्ट में।  साथ ही किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

बग्स  की भरमार

CERT-IN ने मोजिला फायरफॉक्स को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ”इसमें काफी बग्स पाए गए हैं। ये लोगों के पर्सनल डेटा में सेंध लगा सकता है। इससे लोगों को फाइनेंशियल घाट हो सकता है।

इन वर्जन से रहें दूर

CERT-IN की रिपोर्ट पर नजर डालें तो ”मोजिला फायरफॉक्स के

  • Firefox ESR versions before 115.5.0,
  • Mozilla Thunderbird version before 115.5
  • Firefox iOS versions before 120

इन वर्जन से बचें। ये ज्यादा खतरनाक हैं। इनमें में बहुत से बग्स पाए गए हैं।

अभी करें अपडेट

सुरक्षा एजेंसी ने सावधानी के तहत कहा है कि जल्द से जल्द;

  • फायरफॉक्स को अपडेट कर लें।
  • साथ ही फायरफॉक्स ब्राउजर को ऑटोमेटिक अपडेट में सेट कर लें।

सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई सारे अलर्ट जारी किए गए हैं।

Also Read:-