India New, (इंडिया न्यूज), New Hero Karizma XMR : बहुत से ऐसे लोग हैं जो नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए काम की खबर है। हीरो मोटोकॉर्प भारत में करिज्मा एक्सएमआर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चींग डेट 29 अगस्त है।

कंपनी ने करिज्मा एक्सएमआर को लॉन्च करने से पहले ही हीरो ग्लैमर का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई बाइक ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स में आपके मिलेंगे। इसकी कीमत 82,348 रुपये और 86,348 रुपये है। बात करे लेते हैं  करिज्मा एक्सएमआर की, कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया जा रहा है।

फीचर्स

  • आगामी करिज्मा मॉडल में पूरी तरह से डिजिटल कलर डिस्प्ले होगा।
  • इसमें फ्यूल लेवल,
  • इंजन टेंप्रेचर,
  • औसत स्पीड,
  • फ्यूल एफिशिएंसी डिटेल्स,
  • स्पीडोमीटर और टैकोमीटर रीडिंग सहित कई जरुरी जानकारी देने वाले डिस्प्ले का यूजर इंटरफ़ेस स्पोर्टी दिखता है।
  • करिज्मा एक्सएमआर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगी।

यह भी पढ़ें:-