इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
नॉइज़ ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Icon Buzz को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस देखने को मिलते हैं। साथ ही आप इस वाच को वौइस् से भी कंट्रोल कर सकते हो। इसमें Google Assistant और Siri का सपोर्ट दिया गया है। वाच का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। वाच में काफी कमाल के फीचर्स दिए गए है आइए जानते है इनके बारे में …
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वाच में आपको 1.69-इंच का बड़ा TFT LCD डिस्प्ले मिलता है। बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस को ऐड किया गया है। साथ ही इस वाच में हेल्थ ट्रैकिंग के बहुत से फीचर्स मौजूद है जैसे स्लिप मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर मौजूद हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 9 स्पोर्ट्स मोड भी देखने को मिलते है जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, योगा आदि । ये शानदार फीचर्स इस वाच को और भी आकर्षक बना देते हैं।
नॉइस की इस वॉच के जरिये आप ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते हैं। इस फीचर का यूज करके आप अपने फ़ोन को छुए बिना ही वॉच की मदद से कॉल रीसिव या कट कर सकेंगे। इस वाच में आप अपने फ़ोन के सभी नोटिफिकेशनयही जैसे रिसेंट कॉल और मैसेज को भी चेक कर सकते हैं। इस वाच के ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें आपको एक Pre Installed गेम भी मिलती है। इस वॉच में 230mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैटरी बैकअप देता है ।
वाच की भारत में शुरूआती कीमत लगभग 4,999 रुपये है। हालांकि इसे आप इस समय 3,499 रुपये में खरीद सकते है। यह वाच चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें जेट ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, ऑलिव गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन दिया गया है।
Also Read : वर्क फ्रॉम होम के लिए Microsoft Surface Pro 8 टेबलेट हो सकता है बेस्ट ऑप्शन
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series की लीक्स में सामने आई कीमत
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…