इंडिया न्यूज़, Gadget News :- Noise ने भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट स्मार्ट आईवियर Noise i1 को लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला स्मार्ट ग्लास होने वाला है। आपको बता दे यह पहले की तरह Google या स्नैप इंक द्वारा बनाया जाने वाला स्मार्टग्लास नहीं है। कंपनी द्वारा प्रोडक्ट का पूरा फोकस ऑडियो के माध्यम से लोगो को स्मार्ट फीचर्स प्रदान करना है। यह कैमरे के साथ नहीं आता है, इसके बजाय, यह स्पीकर के एक सेट के साथ आता है।
नॉइज़ का ये नया प्रोडक्ट Noise Labs के तहत विकसित किया गया है। मेड इन इंडिया स्मार्ट आईवियर आई1 में मोशन एस्टीमेशन, कॉलिंग के लिए मोशन कंपेंसेशन (एमईएमएस) माइक, मैग्नेटिक चार्जिंग और हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर हैं। आइये जानते है आगे इस प्रोडक्ट की कीमत और अन्य फीचर्स की डिटेल्स।
Noise i1 को “गाइडेड ऑडियो डिज़ाइन” मिला है। कंपनी का दावा है कि यह आसपास के तेज शोर को रोकता है, जिससे यूज़र्स को एक इमर्सिव एकॉस्टिक एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। बैटरी बैक-अप के मामले में, डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे से अधिक का प्लेटाइम प्रदान करता है।
इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी भी है। टेम्पल खुलते ही स्मार्ट आईवियर आपके फोन से जुड़ सकेंगे। इसका दावा है कि यह स्मार्टफोन से 10 मीटर दूर तक आसानी से काम कर सकता है। कंपनी के मुताबिक, यह 15 मिनट के चार्ज पर 120 मिनट का प्लेटाइम दे सकता है।
यदि Noise i1 की कीमत की बात करे तो इस प्रोडक्ट को कंपनी ने 5,999 रुपये में पेश किया है। साथ ही आपको यह भी बता दे कि कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को लिमिटेड नंबर्स में ही बनाया गया है तो जल्द ही यह प्रोडक्ट आउट ऑफ़ स्टॉक हो सकता है। आपको बता दे इस प्रोडक्ट को आप Noise i1 gonoise.com की साइट पर जाकर खरीद सकते है।
स्मार्ट आईवियर में मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल जैसा फीचर भी शामिल हैं जो यूज़र्स को कॉल स्वीकार और अस्वीकार करने, संगीत प्रबंधित करने और वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने में मदद करता है। इसमें सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट हैं। स्मार्ट आईवियर को इंग्रेस प्रोटेक्शन IPX4 मिलता है, जो इसे पानी के छिटो से प्रोटेक्ट करता है।
इसके अतिरिक्त, स्मार्टग्लास धूप के चश्मे में यूवीए/बी 99% सूरज की किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। जब धूप में न हों, तो लैपटॉप, फोन और डेस्कटॉप पर काम करते समय आंखों के तनाव को कम करने के लिए चश्मे को बदलने योग्य ब्लू लाइट फ़िल्टरिंग पारदर्शी लेंस के साथ बदलने का ऑप्शन भी आपको इसमें प्राप्त होगा।
ये भी पढ़े : वॉट्सऐप में आया धांसु फीचर! अब एंड्रॉयड फोन से चैट कर सकते है आई फोन में ट्रांसफ
ये भी पढ़े : लावा ब्लेज़ 5G की लीक्स के जरिये फर्स्ट लुक, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत की…
India News (इंडिया न्यूज), Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय पुलिस ने एसएसबी, एसटीएफ और जिला…
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव सहित…
Predictions of Baba Venga: 2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का…