India News (इंडिया न्यूज़), Noise Pop Buds: Noise Pop Buds भारत में लॉन्च हो गए हैं। नए TWS बड्स में इनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC), 50 घंटे के बैकअप वाली बैटरी और क्वाड माइक सेटअप दिया गया है। इन्हें चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत भी 1,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेक्स।
लेटेस्ट बड्स को 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन्हें ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Noise India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसमें Forest Pop, Lilac Pop, Moon Pop और Steel Pop कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।
इनमें 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 90 मिनट का समय लगता है और खास बात यह है कि इसमें इंस्टाचार्ज की सुविधा भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि ये 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। Noise TWS इनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) के साथ आते हैं। यह कॉल पर बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है।
इनमें 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। बड्स 65 एमएस तक लो लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 10 मीटर तक की रेंज दे सकता है। इसके अलावा इनमें गूगल असिस्टेंट और सिरी की सुविधा भी है। इन्हें स्पलैश फ्री बनाने के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है। वहीं, नॉइज की स्मार्टवॉच पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। ऑफर्स में नॉइज कलरफिट पल्स 2 मैक्स, नॉइजफिट हेलो प्लस, नॉइज बड्स एक्स प्राइम पर छूट दी जा रही है।
Car Care Tips: गर्मियों में ऐसे रखें अपनी कार का ख्याल, इन तरीकों से रहेगी हमेशा कूल-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.