Nokia G11
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
नोकिआ ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia G11 को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह फोन Nokia G10 का ही सक्सेसर है। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। खास फीचर की बात कि जाए तो इस फ़ोन में हमें 3 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। फ़ोन का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
Specifications of Nokia G11
स्पेसिफिकेशन्स कि बात करे तो फ़ोन में हमें 6.5 इंच की HD Plus डिस्प्ले मिलती है। फ़ोन कि स्मूथनेस के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है और टच सैम्पलिंग रेट 180Hz दिया गया है। फोन में हमें आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 देखने को मिलता है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फ़ोन में 4 GB की RAM मिलती है और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ फ़ोन में 5000एमएएच की बैटरी है
![Nokia G11](https://indianews.in/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/images/SD-default-image.png)
![Nokia G11](https://indianews.in/wp-content/uploads/2022/02/Nokia_G21_1-300x169.jpg)
Nokia G11
Nokia G11 Camera features
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MP का है। इसके साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही फ़ोन में LED फ्लैश लाइट भी दिया गई है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 MP का कैमरा मिलता है।
Price Of Nokia G11
कीमत की बात करे तो फ़ोन 499 दिरहम का है जो भारतीय रुपये में लगभग 10,200 रुपये है जिसमें फ़ोन का 3 GB RAM + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन चारकोल और आईस कलर वेरिएट्ंस में आता है।
Also Read : लॉन्च से पहले जानिए Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Huawei Nova Y9a लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स