India News (इंडिया न्यूज़), LinkedIn, नई दिल्ली: एआई टेक्नोलॉजी बहुत से कामों को पहले से ज्यादा आसान बना रही है। यह टेक्नोलॉजी हर किसी को भा रही है। इसके साथ ज्यादा समय लेने वाले कामों को भी सेकंड भर में किया जा सकता है। कई प्लेटफॉर्म्स के बाद अब LinkedIn पर बहुत जल्द पोस्ट लिखने के लिए एआई की मदद मिलेगी।
कंपनी कर रही फीचर की टेस्टिंग
माइक्रोसॉफ्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में जनरेटिव एआई के साथ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की तैयारी कर रही है। यह फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखने में मदद करेगा।
लिंक्डइन की डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट Keren Baruch ने एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में LinkedIn share box के जरिए जेनरेटिव एआई की टेस्टिंग की जा रही है।
ऐसे टाइप होगा पोस्ट
एआई से पोस्ट टाइप करवाने के लिए पहले यूजर्स को पोस्ट का आइडिया शेयर करना होगा। यूजर्स को 30 शब्दों में अपने कंटेंट की जानकारी देनी होगी। यह पोस्ट के शुरुआती पैराग्राफ में एक सार की तरह दिखेगा। एआई फीचर इन वर्ड्स को इनपुट की तरह इस्तेमाल कर एक ड्राफ्ट तैयार करेगा। यूजर्स एआई के जरिए टाइप हुए कंटेंट को रिव्यू कर सकेंगे। इसके अलावा उनके पास पोस्ट को अपने मुताबिक एडिट करने का भी ऑप्शन होगा। हालांकि फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के बाद ही इसे यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मार्केटर्स और रिक्रूटर्स के लिए भी एआई की सुविधा पेश की गई थी।
यह भी पढ़ें-
- भारत में पहली बार होगी मोटोजीपी रेस, ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
- ऑनलाइन गेमिंग बाजार में उतरेगा यूट्यूब, जल्द आ सकता है ‘प्लेएबल्स’ फीचर