India News (इंडिया न्यूज़), Whatsapp Chat Transfer, नई दिल्ली: व्हाट्सऐप यूजर्स को सबसे बड़ी दिक्कत चैट ट्रांसफर को लेकर हमेशा से होती रही है। कई थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। हालांकि इसमें डाटा लीक का खतरा रहता है। इस परेशानी से निपटने के लिए अब व्हाट्सऐप ने यूजर्स को चैट ट्रांसफर का सबसे शानदार फीचर दे दिया है। अब क्यूआर कोड को स्कैन करके व्हाट्सऐप चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही व्हाट्सऐप के आधिकारिक अकाउंट से इस फीचर के बारे में ट्वीट भी किया गया है।
इस फीचर से व्हाट्सऐप की चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। जुकरबर्ग का दावा है कि यह पूरी तरह से सिक्योर होगा। साथ ही चैट की साइज को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी चैट में बड़ी-बड़ी फाइलें या अटैचमेंट हैं तो भी चैट आराम से ट्रांसफर हो जाएगा।
क्यूआर कोड से चैट ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पुराने फोन पर व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Chats Transfer में जाकर QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। इस क्यूआर कोड को नए फोन से स्कैन करना होगा। व्हाट्सऐप इस प्रक्रिया यानी QR कोड स्कैन से चैट ट्रांसफर करने के लिए लोकल वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। यह दो डिवाइस के बीच एक वाई-फाई नेटवर्क बनाता है।
हालांकि इस फीचर के साथ शर्त यह है कि दोनों डिवाइस में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। जब दोनों फोन या तो आईफोन या फिर एंड्रॉयड होंगे तभी चैट ट्रांसफर होगा। यानी आईफोन से एंड्रॉयड और एंड्रॉयड से आईफोन में क्यूआर कोड को स्कैन करके चैट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
फिलहाल चैट ट्रांसफर करने के लिए क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल होता है। क्यूआर कोड स्कैन वाले प्रोसेस में डाटा क्लाउड पर बैकअप नहीं होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए व्हाट्सऐप डाटा का बैकअप लेने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें-
ट्रंप ने शी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, हालाँकि, चीनी नेता कभी…
Garlic Benefits For Cholesterol: कच्चे लहसुन का ऐसा प्रयोग शरीर से चूस कर निकाल फेकेगा गंदा…
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…