India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है। यह फीचर यूजर्स की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी काम आएगा। मेटा अब व्हाट्सएप की चैट लिस्ट में ही यूपीआई के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा दे रहा है। अपडेट से पहले, उपयोगकर्ताओं को भुगतान भेजने या क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कई विकल्पों पर टैप करना पड़ता था। अब चैट लिस्ट में ही यह फीचर होने से यूजर्स का काफी समय बचेगा। WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
बता दें कि, शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को चैट लिस्ट में देख सकते हैं। QR कोड स्कैनिंग सुविधा का आइकन स्क्रीन के शीर्ष पर कैमरा आइकन के बगल में मौजूद है। कंपनी इस नए फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर रही है। अगर आप व्हाट्सएप बीटा यूजर हैं तो इस अपडेट के लिए आपको एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा के 2.24.7.3 अपडेट की जरूरत होगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp जल्द ही यूजर्स के लिए मल्टीपल चैट को पिन करने का भी फीचर रोलआउट करेगा। WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी. रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर की मदद से यूजर्स हर चैट में अधिकतम तीन मैसेज को पिन कर सकते हैं। साथ ही, यह नया फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप में पांच महत्वपूर्ण चैट को पिन करने का विकल्प भी दे रहा है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
WhatsApp का ये यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। इसे यूजर्स व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉइड वर्जन 2.24.6.15 पर जाकर चेक कर सकते हैं। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…