संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज), Kia Krystal: HMD ग्लोबल ने भारत में लॉन्च होने वाले अपने पहले स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि कर दी है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी ने साल की शुरुआत में HMD ब्रांड नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी ने यूरोपीय बाजार में HMD Plus सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके अलावा कंपनी अमेरिकी बाजार में अपना पहला फोन HMD Vibe के नाम से भी लॉन्च करेगी।
HMD इंडिया ने अपने पहले X-हैंडल वाले स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि कर दी है। कंपनी का यह स्मार्टफोन HMD Arrow के नाम से आएगा। HMD India ने भारत में लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन का नाम फाइनल करने के लिए HMDNameourSmartphone नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसके लिए कंपनी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी की है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल के साथ एचएमडी के पहले स्मार्टफोन के नाम की घोषणा की है, जिसे एचएमडी इंडिया ने दोबारा पोस्ट किया है।
Mumbai Rain: आंधी के साथ मुंबई में हुई सीज़न की पहली बारिश-Indianews
रिपोर्ट के मुताबिक HMD एरो को एंट्री लेवल में पेश किया जा सकता है। यह फोन HMD पल्स का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे यूरोप में लॉन्च किया गया था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है, जो 600 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। HMD के इस बजट स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की रैम को लगभग 6GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा, जिसके साथ 2 साल का ओएस अपग्रेड मिलेगा। नोकिया के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी के साथ 10W USB टाइप C चार्जिंग फीचर होगा।
HMD का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 13MP का मेन ऑटोफोकस कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में एक और सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा है। इस स्मार्टफोन को EUR 140 (लगभग 12,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.