ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Apple self-repair program: अब यूजर्स खुद रिपेयर कर पाएंगे iPhone 14 और M2 लैपटॉप, एप्पल सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में नए प्रोडक्स शामिल

Apple self-repair program: अब यूजर्स खुद रिपेयर कर पाएंगे iPhone 14 और M2 लैपटॉप, एप्पल सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में नए प्रोडक्स शामिल

BY: DIVYA • LAST UPDATED : June 22, 2023, 2:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Apple self-repair program: अब यूजर्स खुद रिपेयर कर पाएंगे iPhone 14 और M2 लैपटॉप, एप्पल सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में नए प्रोडक्स शामिल

Apple self-repair program

India News (इंडिया न्यूज़), Apple self-repair programनई दिल्ली: एप्पल ने अपने सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में विस्तार करते हुए इसमें नए प्रोडक्ट्स को जोड़ा है। साथ ही कंपनी ने यह प्रक्रिया पहले से अधिक आसान कर दी है। अब यूजर्स iPhone 14 लाइनअप के साथ M2 चिप पर काम करने वाले 13-इंच मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो 14 और 16-इंच मॉडल को खुद रिपेयर कर सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल यूके, अमेरिका और अन्य सात यूरोपीय देशों के यूजर्स को मिलेगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि यूजर्स 21 जून से iPhone 14 लाइनअप और M2 चिप वाले लैपटॉप के पार्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि हाल ही में लॉन्च 15-इंच मैकबुक एयर के पार्ट्स अभी उपलब्ध नहीं हैं।

ये पहले से लिस्ट में

  • iPhone 12
  • iPhone 13
  • iPhone SE
  • iMac Apple

इन्हें किया गया शामिल

  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • 13-inch M2 Macbook Air
  • Macbook Pro

आसान हुई सेल्फ रिपेयर प्रक्रिया

ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर एप्पल ने सेल्फ-रिपेयर प्रोसेस में कुछ बदलाव किए हैं। इसके पहले स्टेप ‘सिस्टम कॉन्फिगरेशन’ में यूजर्स को सपोर्ट टीम से बात करना आवश्यक था। इसे बोझिल बताते हुए यूजर्स लगातार इसकी आलोचना कर रहे थे। अब एप्पल ने इसमें बदलाव करके सेल्फ सर्विस ऑप्शन पेश किया है। अब यूजर्स अपने फोन को डायग्नोस्टिक मोड में डालकर स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन करके सिस्टम कॉन्फिगरेशन शुरू कर सकते हैं।

साथ ही अब फाइनल रिपेयर स्टेप के लिए यूजर्स को सपोर्ट टीम से बात करना आवश्यक नहीं होगा। हालांकि जरूरत पड़ने पर यूजर्स अभी भी सपोर्ट टीम की मदद ले सकते हैं।

2022 में शुरू हुआ था प्रोग्राम

एप्पल ने 2022 में सेल्फ रिपेयर सर्विस शुरू किया था। शुरुआत में इसमें केवल कुछ आईफोन मॉडल्स शामिल थे। बाद में राइट टू रिपेयर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए कंपनी ने मैकबुक लैपटॉप को भी इस लिस्ट में शामिल किया था। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी यूजर्स को रिपेयर के लिए पार्ट्स के साथ जरूरी गाइडलाइन भी उपलब्ध करवाती है।

यह भी पढ़ें- 

Tags:

appleApple iPhoneiPhone 12iPhone 13iphone 14iphone 14 plusiPhone 14 ProiPhone 14 Pro Max

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT