India News (इंडिया न्यूज), Microsoft: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अपेन एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस बिल्ड 2024 में नए फीचर्स और आने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। इनमें से माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कंपनी का यह फीचर रियल टाइम में यूट्यूब वीडियो के लाइव ट्रांसलेशन, डबिंग और सबटाइटल की सुविधा प्रदान करेगा। यह फीचर यूट्यूब वीडियो के अलावा लिंक्डइन और कोर्सेरा के वीडियो में भी यह सुविधा उपलब्ध कराएगा, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

क्या है रियल टाइम ट्रांसलेशन सुविधा

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट एज में रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर जोड़ा गया है। जिसकी मदद से यूट्यूब और कौरसेरा वीडियो के लिए रियल टाइम में लाइव ट्रांसलेशन, डबिंग और सबटाइटल जेनरेट किया जा सकता है। एज का यह नया फीचर वीडियो ट्रांसलेशन फीचर काफी एडवांस है, जो रियल टाइम ऑडियो ट्रांसलेशन की सुविधा प्रदान करेगा।

Swati Maliwal Case: स्वाती मालीवाल मारपीट केस में केजरीवाल के माता-पिता से भी होगी पूछ ताछ? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा- indianews 

किन भाषाओं में मिलेगा सुविधा?

माइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर फिलहाल स्पेनिश से अंग्रेजी, अंग्रेजी से हिंदी, जर्मनिक इटालियन, रूसी और स्पेनिश भाषाओं को सपोर्ट करता है। आने वाले दिनों में यह फीचर अन्य भाषाओं और वेबसाइटों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही रॉयटर्स, सीएनबीसी और ब्लूमबर्ग जैसी समाचार वेबसाइटों की वीडियो सामग्री का वास्तविक समय में अनुवाद किया जा सकता है।

Swati Maliwal Case: स्वाती मालीवाल मारपीट केस में केजरीवाल के माता-पिता से भी होगी पूछ ताछ? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा- indianews