India News (इंडिया न्यूज), Ola Electric: Ola Electric ने हाल ही में S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसको किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में S1 X लाइनअप का अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने का वादा करता है। यहां इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। जबकि एंट्री लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये शोरूम है।
Ola S1 X 4 kWh में S1 X 3 kWh वेरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स बरकरार रखे गए हैं। यह महज 3.3 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट 8bhp का उत्पादन जारी रखती है। इसमें तीन राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जो कि ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं।
स्कूटर लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने पुष्टि की कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। वहीं, नए S1 X 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी, इसके टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी मौजूदा वक्त में बुकिंग स्वीकार कर रही है।
Also Read:
Raja Jaichand: भारत इतिहास का वो सबसे गद्दार राजा जो बना था गुलामी की वजह
India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…
इस बात का भी दावा किया गया है कि यह अड्डा 500 मीटर की गहराई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education Deaprtment: बिहार सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में बड़े…
Indian Red Cross Society Banswara: धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF)…