ऑटो-टेक

Ola Electric: Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

India News (इंडिया न्यूज),  Ola Electric:  Ola Electric ने हाल ही में S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसको किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में S1 X लाइनअप का अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने का वादा करता है। यहां इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं

Ola S1 X 4 kWh की कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। जबकि एंट्री लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये  शोरूम है।

फीचर्स और मोड

Ola S1 X 4 kWh में S1 X 3 kWh वेरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स बरकरार रखे गए हैं। यह महज 3.3 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट 8bhp का उत्पादन जारी रखती है। इसमें तीन राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जो कि ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं।

अप्रैल में शुरू होगी डिलीवरी

स्कूटर लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने पुष्टि की कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। वहीं, नए S1 X 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी, इसके टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी मौजूदा वक्त में बुकिंग स्वीकार कर रही है।

Also Read:

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

रास्ते पर दबंगों का कब्जा! खटिया पर शव ले जाने की विवशता, प्रशासन की लापरवाही का नतीजा

India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…

8 minutes ago

26 जनवरी से पहले टला ये बड़ा खतरा! BSF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पाकिस्तान की साजिश हुई नाकाम

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF)…

16 minutes ago